बंगाल से लौटे 3 और लोग कोरोना पॉजिटिव : गोवा मंत्री

3 more people returned from Bengal corona positive: Goa minister
बंगाल से लौटे 3 और लोग कोरोना पॉजिटिव : गोवा मंत्री
बंगाल से लौटे 3 और लोग कोरोना पॉजिटिव : गोवा मंत्री

पणजी, 16 मई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से शुक्रवार को गोवा लौटे सात में से तीन लोगों को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शनिवार को दी।

राणे ने कहा, सभी सात व्यक्ति काम करने के लिए पिछले महीने पश्चिम बंगाल गए थे और उन्हें शुक्रवार को सड़क मार्ग से वापस गृहराज्य गोवा लाया गया।

राणे ने पत्रकारों से कहा, 21 अप्रैल को गोवा से सात लोग गए थे, इनमें से ज्यादातर पेशेवर हैं, जो कोलकाता में निर्यात करने गए थे। वे गंगासागर में रुके थे, जो एक ग्रीन जोन है। 3 मई को उन्हें नाव से किसी अन्य जगह ले जाया गया और फिर बाद में सभी शुक्रवार सुबह गोवा पहुंचे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, कल मॉल्लेम सीमा चेक पोस्ट पर पूल परीक्षण के दौरान, सात में से तीन को घातक वायरस से पॉजिटिव पाया गया। सभी सात को संस्थागत क्वारंटाइन में भेज दिया गया है।

तीनों के पॉजिटिव परीक्षण के बाद, उन्हें राज्य के नामित कोरोनावायरस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जबकि चार अन्य व्यक्ति संस्थागत क्वारंटाइन में हैं।

गोवा में शनिवार तक कोरोनावायरस सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11 हो गई है।

Created On :   16 May 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story