दूसरे देशों से लौट रहे भारतीयों के क्वोरंटीन के लिए गौतमबुद्धनगर में 34 होटल सुरक्षित

34 hotels in Gautam Buddha Nagar secured for the quarantine of Indians returning from other countries
दूसरे देशों से लौट रहे भारतीयों के क्वोरंटीन के लिए गौतमबुद्धनगर में 34 होटल सुरक्षित
दूसरे देशों से लौट रहे भारतीयों के क्वोरंटीन के लिए गौतमबुद्धनगर में 34 होटल सुरक्षित

गौतमबुद्धनगर, 9 मई (आईएएनएस)। दूसरे देशों से लौट रहे भारतीयों को क्वोरंटीन करने के लिए उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में प्रशासन ने 34 होटलों को अधिग्रहित कर लिया है और नागरिकों को हवाईअड्डे से सीधे इन गेस्ट हाउस में लाया जाएगा।

सिटी मजिस्ट्रेट उमाशंकर की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है, तत्काल प्रभाव से विदेशों से आए भारतीयों को कोरोना के बचाव और नियंत्रण हेतु आइसोलेशन में रखे जाने के लिए इन होटलों को अधिग्रहित किया जा रहा है। वहीं आइसोलेशन में रखे जाने के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित दर पर इन होटल और गेस्टहाउस को अग्रिम आदेश तक अभिहित किया जाता है और विदेशों से आ रहे लोगों को इन होटलों और गेस्ट हाउस को स्वयं भुगतान करना होगा।

आदेश में कहा गया है, होटल और गेस्ट हाउस के प्रबंधकों को जिला प्रशासन के आदेश पर अगले आदेश तक काम करना होगा और सभी सुविधाओं को तत्काल क्रियाशील करना होगा।

कोरोनावायरस महामारी के कारण विदेशों में बड़ी संख्या में भारतीय फंसे हुए हैं। सरकार ने सात मई से इन सभी की वापसी का अभियान शुरू किया है। विदेश से लौट रहे लोगों को सीधे उनके घर न भेजकर उन्हें पहले 14 दिनों तक क्वोरंटीन में रखा जाएगा और उसके बाद उनकी स्वास्थ्य की स्थिति के आधार पर आगे के कदम उठाए जाएंगे। इसी क्रम में गौतमबुद्धनगर के 34 होटल और गेस्ट हाउस अधिग्रहित किए गए हैं।

Created On :   9 May 2020 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story