उप्र : फतेहपुर में कोरोना के 4 नए मामले, कुल संख्या 37 हुई
फतेहपुर, 24 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार को कोविड-19 (कोरोनावायरस) संक्रमण के चार और नए मामलों की पुष्टि हुई है। अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या 37 हो गयी है, जिनमें आठ ठीक हो चुके है।
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. उमाकांत पांडेय ने बताया, प्रयागराज से आई संदिग्धों के सैंपल जांच रिपोर्ट में चार नए व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन नए मामलों को लेकर अब यहां संक्रमितों की कुल संख्या 37 हो गयी है, जिनमें आठ ठीक होकर एकान्तवास की अवधि बिता रहे हैं। नए संक्रमितों के संपेि में आये लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और उनके गांवों को सील कर आवाजाही में पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
सीएमओ ने बताया, इन नए संक्रमितों को भी उपचार के लिए प्रयागराज की कोविड अस्पताल भेजा जा रहा है।
डॉ. पांडेय ने कहा, प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के बाद नए संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। हालांकि उम्मीद है कि कोरोना संक्रमण पर जल्दी ही काबू पा लिया जाएगा।
Created On :   24 May 2020 7:00 PM IST