दिल्ली में कोरोना से 24 घंटे में 40 मौतें

40 deaths in 24 hours from Corona in Delhi
दिल्ली में कोरोना से 24 घंटे में 40 मौतें
दिल्ली में कोरोना से 24 घंटे में 40 मौतें
हाईलाइट
  • दिल्ली में कोरोना से 24 घंटे में 40 मौतें

नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के कारण 40 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। दिल्ली में कोरोना से संक्रमित हुए 90 हजार से अधिक व्यक्ति अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि इसी बीच दिल्ली में कोरोनावायरस से 34 सौ से अधिक मृत्यु भी हुई है।

दिल्ली सरकार ने सोमवार को जारी कोरोना बुलेटिन में कहा, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 40 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। दिल्ली में अभी तक कोरोना से कुल 3411 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 1246 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अब कुल 1 लाख, 13 हजार 740 कोरोना पॉजिटिव मामले हो चुके हैं।

दिल्ली में अभी तक सामने आए कोरोना पॉजिटिव मामलों में से 91,312 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। जबकि 19,017 एक्टिव कोरोना रोगी हैं। एक्टिव कोरोना रोगियों में से 11,170 कोरोना पॉजिटिव लोगों का उपचार उनके घरों पर ही हो रहा है। इन सभी व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

इस बीच दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 658 हो गई है। ये वे इलाके हैं, जहां एक साथ कई कोरोना रोगी पाए जाते हैं। बुधवार तक इन कंटेनमेंट जोन की संख्या 458 थी।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा, जून में दिल्ली की कुल मृत्यु दर 3.64 प्रतिशत से घटकर 3.02 प्रतिशत हो गई है। एक दिन का औसत लगभग 2.5 तक कम हो गया है, साथ ही प्रतिदिन मौतों की संख्या औसतन 50 से कम हुई हैं।

कुल 691 मौतों में से केवल 7 मौतें होम आइसोलेशन (24 जून से 30 जून के बीच) में हुईं। होम आइसोलेशन के तहत किसी भी मरीज की जुलाई में मौत नहीं हुई है।

-- आईएएनएस

Created On :   13 July 2020 6:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story