बिहार में कोरोना के 478 मरीज बढ़े, कुल 10,683, अब तक 78 मौतें

478 Corona patients increase in Bihar, total 10,683, 78 deaths so far
बिहार में कोरोना के 478 मरीज बढ़े, कुल 10,683, अब तक 78 मौतें
बिहार में कोरोना के 478 मरीज बढ़े, कुल 10,683, अब तक 78 मौतें
हाईलाइट
  • बिहार में कोरोना के 478 मरीज बढ़े
  • कुल 10
  • 683
  • अब तक 78 मौतें

पटना, 2 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 478 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 10,683 तक जा पहुंची। राज्य में अब तक 7,994 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 183 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक 7,994 लोग कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट लगभग 77 प्रतिशत है।

सचिव ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 7,291 नमूनों की जांच की गई। बिहार में अब तक 2,35,980 नमूनों की जांच की गई है।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से मौत के 5 नए मामले सामने आए हैं। ये कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 78 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Created On :   2 July 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story