जम्मू-कश्मीर में एक दिन में सामने आए कोविड-19 के 493 मामले

493 cases of Kovid-19 surfaced in Jammu and Kashmir in one day
जम्मू-कश्मीर में एक दिन में सामने आए कोविड-19 के 493 मामले
जम्मू-कश्मीर में एक दिन में सामने आए कोविड-19 के 493 मामले
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर में एक दिन में सामने आए कोविड-19 के 493 मामले

श्रीनगर, 16 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस के कम से कम 493 नए मामले सामने आए हैं।

सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि बुधवार को 493 लोगों का परीक्षण पॉजिटिव आया है। इसमें से 57 लोग जम्मू संभाग से हैं जबकि 436 लोग कश्मीर संभाग से हैं। इसके साथ ही इस केन्द्रशासित प्रदेश में कोविड -19 के कुल मामलों की संख्या 11,666 हो गई है।

बयान में यह भी कहा गया कि इसी दौरान कश्मीर संभाग की विभिन्न अस्पतालों में 11 मरीजों ने घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया है। इसके बाद राज्य में अब तक हुईं मौतों की संख्या बढ़कर 206 हो गई। इनमें से 18 रोगी जम्मू संभाग के थे और 188 रोगी कश्मीर संभाग के थे।

इसके अलावा कोविड -19 संक्रमण से राज्य में अब तक 6,337 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या अब 5,123 है, जिनमें से 859 जम्मू संभाग में हैं और 4,264 कश्मीर संभाग में हैं।

Created On :   16 July 2020 4:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story