ओडिशा में कोरोना से मौतों की संख्या 5 हुई, 828 लोग संक्रमित

5 deaths due to corona in Odisha, 828 people infected
ओडिशा में कोरोना से मौतों की संख्या 5 हुई, 828 लोग संक्रमित
ओडिशा में कोरोना से मौतों की संख्या 5 हुई, 828 लोग संक्रमित

भुवनेश्वर, 17 मई (आईएएनएस)। ओडिशा में रविवार को कोरोनावायरस से और दो लोगों की मौत हो जाने के बाद यहां संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई। यह जानकारी रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने दी।

विभाग ने कहा, कोरोनावायरस के कारण गंजम जिले में रहने वाले दो लोगों ने दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान क्रमश: 38 और 45 साल के व्यक्ति के रूप में की गई है। विभाग ने कहा कि दोनों सुरत से लौटे थे।

राज्य में रविवार को कोरोनावायरस के 91 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 828 हो गई है।

नए मामले भद्रक में 28, बालासोर में 17, गंजम में 15, कटक में 12, पुरी में 7, क्योंझर में 4, खुर्दा में 3, बालानगीर में 2 सामने आए हैं। जबकि केंद्रपाड़ा में 1, संबलपुर में 1 और सुंदरगढ़ में 1 मामला सामने आया है।

पॉजिटिव 91 मामलों में से 87 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में और बाकी 4 मामलों में सरपंच सहित स्थानीय लोग शामिल हैं, जो पॉजिटिव लोगों के संपर्क हैं।

राज्य में कोरोनावायरस सक्रिय मामलों की संख्या 627 है, जबकि इस वायरस से संक्रमित 196 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।

Created On :   17 May 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story