एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना पॉजिटिव
मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)। एयर इंडिया के 5 पायलटों और 2 तकनीकी कर्मचारियों को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया।
सूत्रों के अनुसार, शनिवार को एयरलाइन के 77 पायलटों का प्राथमिकता के आधार पर परीक्षण किया गया, जिसमें से 5 लोगों को पॉजिटिव पाया गया।
सभी पांच पायलटों में कोरोनावायरस के कोई लक्षण नहीं थे। सभी मुंबई में होम आइसोलेटेड थे। इन पायलटों ने आखिरी बार बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान का उड़ाया था। उन्हें विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन के तहत ड्यूटी पर तैनात किया गया।
राष्ट्रीय वाहक भी महामारी के बीच आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति के परिवहन में लगा हुआ है।
7 मई से एयर इंडिया दुनिया के सबसे बड़े बचाव कार्यों में से एक में लगी हुई है, जिससे 12 देशों में फंसे 14,000 से भी अधिक भारतीयों को 7 दिनों में 64 उड़ानें भरकर देश वापस लाया जाएगा।
कई भारतीयों को पहले ही इस मिशन के तहत देश के कई शहरों में पहुंचाया जा चुका है।
Created On :   10 May 2020 7:00 PM IST