गौतमबुद्धनगर में कोविड-19 के 52 नए मरीज, कंटेनमेंट जोन बढ़कर 283 हुए

- गौतमबुद्धनगर में कोविड-19 के 52 नए मरीज
- कंटेनमेंट जोन बढ़कर 283 हुए
गौतमबुद्धनगर, 21 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में कोरोनावायरस संक्रमण के 52 नए मामले सामने आए हैं, और इसके साथ ही जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 283 हो गई है।
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 74 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल 3274 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 979 मरीजों का जिले के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
चिकित्सा विभाग द्वारा जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार, जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 283 हो गई है। इसमें श्रेणी 1 में 258 तो वहीं श्रेणी 2 में 25 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। श्रेणी1 का मतलब इन आवासीय क्षेत्रों में मरीजों की संख्या केवल एक है। वहीं श्रेणी 2 का मतलब इन आवासीय क्षेत्रों में मरीजों की संख्या एक से ज्यादा है।
जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में नोएडा में हर दिन पांच क्षेत्रों में रैपिड एंटीजन मेडिकल टेस्टिंग कराई जा रही है। जिले के विभिन्न स्थानों पर ये शिविर लगाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिदिन एंटीजन किट के माध्यम से 4000 टेस्ट करने के आदेश दिए हैं।
-- आईएएनएस
Created On :   21 July 2020 11:30 PM IST