भारत में 54 फीसदी ऑनलाइन वीडियो हिंदी में देखे जाते हैं: यूट्यूब

54 percent of online videos in India are watched in Hindi: YouTube
भारत में 54 फीसदी ऑनलाइन वीडियो हिंदी में देखे जाते हैं: यूट्यूब
भारत में 54 फीसदी ऑनलाइन वीडियो हिंदी में देखे जाते हैं: यूट्यूब

नई दिल्ली, 2 जून (आईएएनएस)। यूट्यूबू ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके प्लेटफार्म पर 54 प्रतिशत भारतीय ऑनलाइन वीडियो को हिंदी में देखना पसंद करते हैं, जबकि अंग्रजी में 16 प्रतिशत, इसके बाद तेलुगू में सात प्रतिशत कन्नड़ में छह, तमिल में पांच और बांग्ला में तीन प्रतिशत वीडियो पसंद किया जाता है।

शोध की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय यूजर्स औसतन हर रोज 67 मिनट तक ऑनलाइन वीडियो देखते हैं। इनमें से 70 प्रतिशत से अधिक दर्शकों की उम्र 15-34 वर्ष की है, जबकि 37 प्रतिशत यूजर्स ग्रामीण इलकों से हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि साल के अंत तक कुल ऑनलाइन वीडियो यूजर्स की आबादी 500 मिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है।

यूट्यूब के अनुसार, मनोरंजन सामग्री के साथ-साथ पसंदीदा शैली बनकर उभरी, जिससे वीडियो देखने वालों की संख्या में 43 प्रतिशत इजाफा हुआ है।

भारत में 79 प्रतिशत वीडियो घर पर देखा जाता है, जबकि 21 प्रतिशत वीडियो को बाहर, चलते-फिरते देखा जाता है।

भारत में 6,500 दर्शकों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर यह अध्ययन वैश्विक महामारी की शुरुआत से पहले आयोजित किया गया था।

Created On :   2 Jun 2020 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story