जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 55 नए मामले
By - Bhaskar Hindi |12 May 2020 6:00 PM IST
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 55 नए मामले
जम्मू, 12 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 934 हो गई है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को 55 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 13 जम्मू संभाग के और 42 कश्मीर संभाग के हैं।
जम्मू-कश्मीर में एक दिन में कोरोना मामलों की अबतक की यह सबसे बड़ी संख्या है।
अबतक 10 मरीजों की मौैत हो चुकी है, जबकि 445 लोग ठीक हो चुके हैं।
केंद्र शासित प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 469 है, जिसमें से 34 मामले जम्मू संभाग से और 435 मामले कश्मीर संभाग से हैं।
Created On :   12 May 2020 11:30 PM IST
Tags
Next Story