आगरा में कोरोना के 58 नए मामले, मृतकों की संख्या 132

58 new corona cases in Agra, 132 dead
आगरा में कोरोना के 58 नए मामले, मृतकों की संख्या 132
आगरा में कोरोना के 58 नए मामले, मृतकों की संख्या 132
हाईलाइट
  • आगरा में कोरोना के 58 नए मामले
  • मृतकों की संख्या 132

आगरा, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। ताजनगरी आगरा में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 58 नए मामले सामने आए हैं और साथ ही यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 132 हो गई है।

जिलाधिकारी पी.एन. सिंह ने कहा है कि यहां अब कुल मामलों की संख्या 6,365 हो गई है, जिनमें से 5,648 ठीक हो चुके हैं। शहर में सक्रिय मामलों की संख्या अब 585 है, जबकि अब तक 2,18,586 नमूनों का संग्रह किया जा चुका है।

जिला प्रशासन की तरफ से अब त्यौहार के मौसम के मद्देनजर तैयारियां बढ़ाई जा रही हैं और साथ ही स्कूल वगैरह भी अगले हफ्ते से खोले जा रहे हैं। जिला कोविड-19 टास्क फोर्स इस दौरान बदलते मौसम के चलते भी बेहद चौकस है। ऐसे में लोगों के एक-दूसरे के संपर्क में आने के खतरे को टाला नहीं जा सकता। चिकित्सकों का कहना है कि मामलों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका को टाला नहीं जा सकता है।

एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (एपीएसए) के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने प्रशासन से यह स्पष्ट करने के लिए कहा है कि क्या कंटेनमेंट जोन से विद्यार्थियों को स्कूल में जाने की अनुमति मिलेगी या नहीं। स्कूल प्रबंधन ने कहा है कि अगर कोई भी बच्चा कोविड पॉजिटिव पाया गया, तो इसकी जिम्मेदारी उनकी नहीं होगी।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   12 Oct 2020 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story