आईटीबीपी के 6 और जवान कोरोना पॉजिटिव

6 more jawans of ITBP corona positive
आईटीबीपी के 6 और जवान कोरोना पॉजिटिव
आईटीबीपी के 6 और जवान कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के छह और जवानों को कोरोनोवायरस पॉजिटिव पाया गया है और 204 जवानों को क्वारंटीन कर दिया गया है।

देश भर में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के अबतक कुल 557 जवानों को कोरोनवायरस पॉजिटिव पाया जा चुका है।

अधिकारियों के अनुसार, नए मामलों में 6 कर्मी उस कंपनी से संबधित हैं, जिसे आंतरिक सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है।

एक अधिकारी ने कहा, अब तक आईटीबीपी 100 कर्मियों को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है। शुक्रवार को बल के 12 जवानों को पॉजिटिव पाया गया था, जबकि गुरुवार को 37 जवान पॉजिटिव पाए गए थे।

अधिकारी ने कहा कि 100 मामलों में से 94 ग्रेटर नोएडा के सीएपीएफ रेफरल अस्पताल में भर्ती किए गए हैं, जबकि चार को झज्जर के एम्स में और दो दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हैं।

ग्रेटर नोएडा सीएपीएफ अस्पताल में आईटीबीपी के जवानों के अलावा 27 बीएसएफ के जवान, दो सीआरपीएफ और एक सीआईएसएफ के जवान और आईटीबीपी के दो जवानों का इलाज चल रहा है।

सीमा सुरक्षा बल कुल 229 कोरोनावायरस मामलों के साथ शीर्ष पर है, जिसके बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में 163 मामले, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में 100, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में 48 और शशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में 17 मामले हैं।

Created On :   9 May 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story