मप्र में कोरोना के 682 मरीज बढ़े

By - Bhaskar Hindi |18 July 2020 5:00 PM IST
मप्र में कोरोना के 682 मरीज बढ़े
हाईलाइट
- मप्र में कोरोना के 682 मरीज बढ़े
भोपाल 18 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों में 682 नए मरीज सामने आए है। कुल मरीजों की संख्या 21,763 हो गई है।
राज्य में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ रहा हैं। राज्य के लगभग हर हिस्से मे ंकोरोना मरीज है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में मरीजों की संख्या 21,763 हो गई है। बीते 24 घंटों मे इंदौर में 145 मरीज सामने आए और कुल मरीज 5906 हो गए है। इसके अलावा भोपाल में 109 मरीजों के सामने आने से कुल संख्या 4085 हो गई है।
वहीं इस बीमारी से मरने वालो की संख्या देखें तो वह 706 हो गई है। इंदौर में अब तक 288 मरीजों की मौत हुई है। भोपाल में यह आंकड़ा 129 है।
Created On :   18 July 2020 10:30 PM IST
Tags
Next Story