बिहार में कोरोना से 6ठी मौत, दिल्ली से लौटा था पटना
पटना, 10 मई (आईएएनएस)। बिहार में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही बिहार में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि मौत का शिकार हुआ संक्रमित मरीज पटना जिले के बाढ़ स्थित बेलची इलाके का निवासी था। उन्होंने बताया कि दिल्ली से लौटने के बाद उसे आइसोलशन में रखा गया था।
संजय कुमार ने ट्वीट किया, यह फफड़े के रोग के आखिरी चरण का मामला था, रोगी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।
उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना से सबसे पहले मुंगेर के रहने वाले एक युवक की मौत पटना एम्स में इलाज के दौरान हुई थी। इसके बाद वैशाली, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और रोहतास के रहने वाले एक-एक संक्रमित की मौत हो चुकी है।
राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। राज्य में अब तक 663 कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान हो चुकी है। पिछले दो दिनों से पॉजिटिव पाए गए लोगों में ऐसे लोगों की संख्या अधिक है, जो अन्य राज्यों से बिहार पहुंचे हैं।
Created On :   10 May 2020 11:00 PM IST