गौतमबुद्धनगर में 71 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत, 4 नए मामले
गौतमबुद्धनगर, 15 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित चार नए मरीज सामने आए हैं, और एक 71 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत हो गई। फिलहाल जिले में कोरोना वायरस के कुल 242 मामले सामने आ चुके हैं।
जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे की तरफ से जारी बयान के अनुसार, 169 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 165 रिपोर्ट नेगेटिव है, जबकि चार रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। चार नए मामलों में एक 78 साल की महिला नोएडा सेक्टर 12 की निवासी है। वहीं 21 वर्षीय पुरुष गांव नगला फेस-2 नोएडा का निवासी है। दो अन्य संक्रमित पुरुषों की उम्र 22 वर्ष और 41 वर्ष है, और वे सेक्टर 5 नोएडा के निवासी हैं।
दोहरे ने बताया, एक 71 वर्षीय पुरुष मरीज जो कि नोएडा सेक्टर 150 के निवासी थे, उन्हें दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया था। मरीज कैंसर से पीड़ित था और उसकी मृत्यु मल्टिपल ऑर्गन फेल्योर की वजह से हुई है।
उन्होंने बताया, आज 10 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए। इसमें से आठ मरीज यहां शारदा अस्पताल में भर्ती थे, जिनमें पांच महिलाएं हैं। इसके अलावा दो महिला मरीज दिल्ली के एक अस्पताल में थीं, और उन्हें वहां छुट्टी दे दी गई है।
जिले में अब तक कुल 242 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से चार मरीजों की मृत्यु हो गई है। कुल 169 मरीजों ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि जिले में 69 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
-- आईएएनएस
Created On :   15 May 2020 9:31 PM IST