ओडिशा में कोरोना के 736 नए मामले, 5 और मौतें

- ओडिशा में कोरोना के 736 नए मामले
- 5 और मौतें
भुवनेश्वर, 19 जुलाई (आईएएनएस)। ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 736 नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,437 हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोरोना से पांच और मरीजों की मौत हुई है, जिससे राज्य में कुल मौतों की संख्या बढ़कर 91 हो गई है।
गंजाम में तीन और जगतसिंहपुर और सुंदरगढ़ जिलों में एक-एक मौत हुई है।
सबसे ज्यादा प्रभावित जिले गंजाम में अब तक 54 लोगों की मौत हुई है।
नए मामलों में से, 481 क्वारंटीन सेंटरों में और 255 स्थानीय संपर्क के मामले हैं। हॉटस्पॉट गंजाम में सबसे अधिक 247 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद खोर्धा में 107, कोरापुट में 47 और जगतसिंहपुर में 40 मामले दर्ज किए गए।
ओडिशा में 5,381 सक्रिय मामले हैं। अब तक 11,937 कोरोनोवायरस संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं।
Created On :   19 July 2020 12:30 PM IST












