मप्र में कोरोना के 785 नए मरीज, अब तक 756 मौतें

- मप्र में कोरोना के 785 नए मरीज
- अब तक 756 मौतें
भोपाल, 21 जुलाई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में 785 नए मरीज सामने आए हैं और आंकड़ा 24 हजार को पार कर गया है। इसी अवधि में और 18 मरीजों की मौत हो गई, जिससे मौतों का आंकड़ा 756 हो गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में मरीजों की संख्या 24095 हो गई है। बीते 24 घंटों में राज्य में 785 नए मरीज सामने आए हैं। सबसे ज्यादा नए मरीज भोपाल में 149 मिले हैं और यहां कुल मरीजों की संख्या 4512 हो गई है। इसके अलावा इंदौर में 70 नए मरीज मिले और यहां कुल संख्या 6225 हो गई है।
राज्य में इस बीमारी से मरने वाले मरीजों की संख्या 756 हो गई है। सबसे ज्यादा 299 मौतें इंदौर में हुई हैं। भोपाल में अब तक 142 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा अब तक 16257 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 7082 है।
Created On :   21 July 2020 11:30 PM IST