वुहान से आए 8 बांग्लादेशी ढाका के अस्पताल में भर्ती

8 Bangladeshi arrived from Wuhan hospitalized in Dhaka
वुहान से आए 8 बांग्लादेशी ढाका के अस्पताल में भर्ती
वुहान से आए 8 बांग्लादेशी ढाका के अस्पताल में भर्ती
हाईलाइट
  • वुहान से आए 8 बांग्लादेशी ढाका के अस्पताल में भर्ती

ढाका, 2 फरवरी (आईएएनएस)। चीन के वुहान से देश लौटे 312 बांग्लादेशी नागरिकों में से आठ लोगों को ढाका के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी मीडिया के हवाले से मिली है।

बीडी न्यूज 24 ने उड़ान सेवा के प्रवक्ता ताहेरा खांडेकर का हवाला देते हुए कहा कि विमान बांग्लादेश नागरिकों को लेकर शनिवार सुबह शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लौटा।

ढाका एयरपोर्ट के एक स्वास्थ्य अधिकारी शाहरियार सज्जाद ने कहा कि आठ यात्रियों को बुखार की शिकायत होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बाकी लोगों को अशकोना हज कैंप में ले जाया गया है, जहां उन्हें नए वायरस के पनपने की अवधि यानी 14 दिनों तक रखा जाएगा।

कैंप की सुरक्षा के लिए पुलिस एवं सेना के जवान वहां तैनात किए गए हैं।

स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक अबुल कलाम आजाद के अनुसार, शुरुआत में 361 बांग्लादेशी नागरिकों ने वुहान से लौटने के लिए पंजीकरण कराया था, लेकिन तियानहे अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सिर्फ 316 लोग ही आए। वहीं इनमें से चार लोगों के शरीर का तापमान सामान्य से अधिक था।

चीन में रविवार तक कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 304 पहुंच गई, जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 14380 हो गई है।

Created On :   2 Feb 2020 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story