बिहार में बीएमपी के 8 जवान कोराना पॉजिटिव, कुल संख्या 746 हुई
पटना, 11 मई (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। सोमवार की शाम तक बिहार के अलग-अलग जिलों से कोविड-19 के 50 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 746 हो गई है। नए मरीजों में बिहार सैन्य बल (बीएमपी) के 8 जवान भी शामिल हैं।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि नए संक्रमित मरीजों में पटना के 11, नवादा के 6, खगड़िया व शेखपुरा के 5-5, बेगूसराय के 4, दरभंगा व मुजफ्फरपुर के 3-3, बांका, भागलपुर, गोपालगंज, मधुबनी व सुपौल के 2-2 और पूर्णिया, सहरसा तथा सीतामढ़ी में एक-एक मरीज शामिल हैं।
इनमें पटना स्थित बीएमपी 14 के 8 पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले हैं। उनकी उम्र क्रमश : 24, 26, 33, 34, 36, 39 और 45 साल बताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पांच जवान पहले भी पॉजिटिव पाए गए थे।
राज्य में अब तक 36 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है। अभी तक संक्रमित 377 व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं।
राज्य में अब तक 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सबसे पहले मुंगेर के रहने वाले एक युवक की मौत पटना एम्स में इलाज के दौरान हुई थी। इसके बाद वैशाली, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और रोहतास के रहने वाले एक-एक संक्रमित की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस का प्रसार राज्य के 38 जिलों में से 37 जिलों तक हो चुका है। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित 37 जिलों में सबसे अधिक 115 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं।
बाहर से आ रहे लोगों के लिए 3,665 प्रखंड क्वारंटीन सेंटरों की स्थापना की गई है, जिसमें फिलहाल एक लाख 22 हजार लोग रह रहे हैं।
Created On :   11 May 2020 11:01 PM IST