कैलिफोर्निया में महामारी के कारण रिहा किए जाएंगे 8 हजार कैदी

8 thousand prisoners to be released due to epidemic in California
कैलिफोर्निया में महामारी के कारण रिहा किए जाएंगे 8 हजार कैदी
कैलिफोर्निया में महामारी के कारण रिहा किए जाएंगे 8 हजार कैदी
हाईलाइट
  • कैलिफोर्निया में महामारी के कारण रिहा किए जाएंगे 8 हजार कैदी

सैन फ्रांसिस्को, 11 जुलाई (आईएएनएस)। कैलिफोर्निया के सुधार एवं पुनर्वास विभाग ने कोरोना के फैलाव की रफ्तार धीमी करने के लिए बनाई गई योजना के तहत अगस्त के अंत तक कम से कम 8,000 कैदियों को रिहा किए जाने की घोषणा की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विभाग ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि जेलों के प्रशासन को कर्मचारियों को ज्यादा जगह मुहैया कराने, शारीरिक दूरी का पालन करने, आइसोलेशन और क्वारंटाइन की व्यवस्था करने को कहा गया है।

विभाग ने कहा कि जेलों के प्रशासन को पहले ही कैदियों की संख्या लगभग 10,000 तक घटाने के लिए कहा गया कहा गया था।

कैलिफोर्निया में शुक्रवार तक कोरोना संक्रमण के लगभग 5,850 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। अब तक 31 मौतें हो चुकी हैं।

Created On :   11 July 2020 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story