आंध्र में कोरोना के 837 नए मामले, कुल संक्रमित 17 हजार के करीब

837 new cases of corona in Andhra, close to 17 thousand infected
आंध्र में कोरोना के 837 नए मामले, कुल संक्रमित 17 हजार के करीब
आंध्र में कोरोना के 837 नए मामले, कुल संक्रमित 17 हजार के करीब
हाईलाइट
  • आंध्र में कोरोना के 837 नए मामले
  • कुल संक्रमित 17 हजार के करीब

अमरावती, 3 जुलाई (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश में शुक्रवार सुबह 9 बजे बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 837 नए मामले सामने आए, जिसके साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,934 हो गई। यह बात राज्य के नोडल अधिकारी कही। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से और 8 कोरोना मरीजों की मौत की खबर है। इसके साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 206 हो गई।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को और 258 मरीज ठीक हुए। अब तक 7,632 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इस समय कम से कम 9,096 संक्रमित लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में 38,898 नमूनों की जांच की गई। अब तक 9,71,611 जांच की गई हैं।

बीते 24 घंटों के दौरान कुरनूल में 4 मौतें, चित्तूर में 2 और कृष्णा व गोदावरी जिलों में एक-एक मौत होने की खबर है।

Created On :   3 July 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story