- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- 84 million cases of Kovid-19 worldwide: Johns Hopkins University
दैनिक भास्कर हिंदी: दुनियाभर में हुए कोविड-19 के 84 लाख मामले: जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी

हाईलाइट
- दुनियाभर में हुए कोविड-19 के 84 लाख मामले: जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी
वाशिंगटन, 19 जून (आईएएनएस)। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 84 लाख से अधिक हो गई है, वहीं इस वायरस से अब तक 453,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या शुक्रवार की सुबह तक 8,463,533 थी, जबकि मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 453,268 हो गई है। यह खुलासा यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नए अपडेट में किया है।
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका, 2,189,128 मामलों के साथ सबसे प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर है, वहीं देश में इस वायरस से 118,421 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं ब्राजिल 978142 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, इनके बाद रूस (560,321), भारत (366,946), ब्रिटेन (301,935), स्पेन (245,268), पेरू (240,908), इटली (238,159), चिली (225,103), ईरान (197,647), फ्रांस (195,272) जर्मनी (189,817), तुर्की (184,031), मैक्सिको (165,455), पाकिस्तान (160,118), सऊदी अरब (145,991), बांग्लादेश (102,292) और कनाडा (101,877) का स्थान है।
वहीं अमेरिका के बाद ब्राजिल में सबसे अधिक 47,748 मौतें हुई हैं।
इसके अलावा 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में ब्रिटेन (42,373), इटली (34,514), फ्रांस (29,606), स्पेन (27,136), मैक्सिको (19,747) और भारत (12,237) हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र में होगा योग एट होम का आयोजन
दैनिक भास्कर हिंदी: यूपी में कोरोना से अब तक 488 की मौतें, कुल संक्रमित 15785
दैनिक भास्कर हिंदी: यूपी के कोविड अस्पतालों में बेड डेढ़ लाख तक बढ़ाएं : योगी
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 7,000 के पार, अब तक 44 की मौतें
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 : भारत ने हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन के निर्यात से प्रतिबंध हटाया