- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- 87 million cases of Kovid-19 worldwide
दैनिक भास्कर हिंदी: दुनियाभर में कोविड-19 के मामले हुए 87 लाख

हाईलाइट
- दुनियाभर में कोविड-19 के मामले हुए 87 लाख
वाशिंगटन, 21 जून (आईएएनएस)। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, कोविड-19 के वैश्विक मामलों की कुल संख्या 87 लाख हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतें 463,000 के करीब पहुंच गई हैं।
कुल मामले रविवार की सुबह तक 8,768,285 थे, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 463,999 हो गई। यह खुलासा विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में किया है।
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 2,254,630 मामलों और 119,714 मौतों के साथ शीर्ष पर बना है।
दूसरे स्थान पर ब्राजिल है, जहां संक्रमण के कुल 1,032,913 मामले हैं, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 49976 है।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार मामलों के मद्देनजर रूस तीसरे (576,162) स्थान पर है, और उसके बाद भारत (395,048), ब्रिटेन (304,580), पेरू (251,338), स्पेन (245,938), इटली (238,275), चिली (236,748), ईरान (202,584), फ्रांस (196,724), जर्मनी (190,670), तुर्की (186,493), मैक्सिको (175,202), पाकिस्तान (171,666), सऊदी अरब (154,233), बांग्लादेश (108,775) और कनाडा (102,762) है।
वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन (42,674), इटली (34,610), फ्रांस (29,636), स्पेन (28,322), मैक्सिको (20,781) और भारत (12,948) हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवराज ने परिवार के साथ किया योग
दैनिक भास्कर हिंदी: डेनमार्क में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया कुत्ता
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएटल में गोलीबारी में 1 की मौत, 1 घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus Global Updates: दुनियाभर में कोरोनावायरस के 89 लाख से ज्यादा मरीज, मौत का आंकड़ा 4.66 लाख के पार
दैनिक भास्कर हिंदी: ओडिशा में कोरोना से मौतों का आंकड़ा अब 12