उप्र में कोरोना के 933 नए मरीज, अब तक 809 मौतें

933 new corona patients in UP, 809 deaths so far
उप्र में कोरोना के 933 नए मरीज, अब तक 809 मौतें
उप्र में कोरोना के 933 नए मरीज, अब तक 809 मौतें
हाईलाइट
  • उप्र में कोरोना के 933 नए मरीज
  • अब तक 809 मौतें

लखनऊ, 6 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के 933 नए मरीज पाए गए। इसमें सबसे ज्यादा गजियाबाद में 82 मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या अब 28,908 हो गई है। वहीं 19 हजार 109 इलाज के बाद पूर्णत: उपचारित हो चुके हैं।

प्रदेश में इस समय 8 हजार 718 सक्रिय मरीज हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रदेश में अब तक 809 मौतें हो चुकी हैं।

स्वाथ्य विभाग से मिले आंकड़े के अनुसार, आगरा में 21, मेरठ में 55, नोएडा में 67, लखनऊ में 79, कानपुर नगर में 67, गाजियाबाद में 82, सहारनपुर में 7, फिरोजाबाद में 7, मुरादाबाद में 31, वाराणसी में 18, रामपुर में 8, जौनपुर में 3, बस्ती में 2, बाराबंकी में 8, अलीगढ़ में 18, हापुड़ में 22, बुलंदशहर में 40, सिद्धार्थनगर में 3, आयोध्या में 6, गाजीपुर में 1, अमेठी में 2, आजमगढ़ में 5, बिजनौर में 8, प्रयागराज में 9, संभल में 18, बहराइच में 2, संत कबीरनगर में 1, प्रतापगढ़ में 1, मथुरा में 6, गोरखपुर में 24, मुजफ्फरनगर में 33, देवरिया में 14, रायबरेली में 4, लखीमपुर खीरी में 1, गोंडा में 4, अमरोहा में 8, बरेली में 52, इटावा में 9, हरदोई में 1, महाराजगंज में 22, फतेहपुर में 2, कौशांबी में 21, कन्नौज में 5, पीलीभीत में 7, बलिया में 6 बदायूं में 18, बलरामपुर में 3, भदोही में 5, झांसी में 33, मैनपुरी में 4 मिर्जापुर में 7, फरु खाबाद में 3, उन्नाव में 10, बागपत में 1, एटा में 13, बांदा में 5, हाथरस में 3, मऊ में 1, चंदौली में 5, कानपुर देहात में 2, कासगंज में 6, कुशीनगर में 7, सोनभद्र में 1, हमीरपुर में 4 और ललितपुर में तीन मरीज चिन्हित किए गए हैं।

Created On :   7 July 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story