- कोरोना की वजह से ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉन्सन का भारत दौरा टला, 26 अप्रैल को आने वाले थे दिल्ली
- कोरोना पर चर्चाः पीएम मोदी 4:30 बजे डॉक्टरों से बात करेंगे, 6 बजे फार्मा कंपनियों के साथ मीटिंग
- कोरोनाः बंगाल के स्कूलों में समय से पहले गर्मी की छुट्टियां घोषित, 9वीं से 12वीं तक लगेंगी क्लास
- दिल्ली में आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 5 तक लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल का ऐलान
- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला, शाही ईदगाह से समझौते की SIT जांच की मांग
ओडिशा में कोरोना से 9वीं मौत

हाईलाइट
- ओडिशा में कोरोना से 9वीं मौत
भुवनेश्वर, 7 जून (आईएएनएस)। ओडिशा के गंजाम जिले में कोरोनावायरस से रविवार को एक 55 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर नौ हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी सूचना दी है।
मरीज टीबी रोग से ग्रस्त था और अन्य भी कई बीमारियां थीं।
अब तक यहां नौ लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं, जिनमें से चार गंजाम से हैं, चार खुर्दा से हैं और एक कटक से है।
बीते 24 घंटों में 75 नए मामलों के पता लगने के साथ राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,856 हो गई है। इनमें से 72 मामलों की पुष्टि क्वॉरंटीन सेंटर से हुई है और तीन अन्य इलाकों के हैं।