आप विधायक कोरोना नेगेटिव, करेंगे प्लाज्मा दान

AAP MLA Corona Negative, will donate plasma
आप विधायक कोरोना नेगेटिव, करेंगे प्लाज्मा दान
आप विधायक कोरोना नेगेटिव, करेंगे प्लाज्मा दान

नई दिल्ली, 24 मई (आईएएनएस)। करोल बाग से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक विशेष रवि अपने 22 दिनों के क्वारंटीन अवधि के बाद, कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में नेगेटिव पाए गए। उन्होंने कहा कि वह संक्रमण से पूरी तरह से उबरने के बाद प्लाज्मा दान करेंगे।

विधायक ट्वीट किया, मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि चौबीसवें दिन मेरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। हालांकि, मुझे अभी भी थोड़ी खांसी है, इसलिए डॉक्टर द्वारा दी गई सलाह के अनुसार कुछ और दिनों तक आराम करूंगा। मैं प्लाज्मा दान करने और काम पर वापस लौटने के लिए तैयार हूं।

एक मई को रवि और उनके भाई कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए थे।

Created On :   24 May 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story