उ.प्र में सर्वाधिक दैनिक मामलों के बाद कुल आंकड़ा 8 हजार के पार

After the maximum daily cases in Uttar Pradesh, the total figure exceeded 8 thousand
उ.प्र में सर्वाधिक दैनिक मामलों के बाद कुल आंकड़ा 8 हजार के पार
उ.प्र में सर्वाधिक दैनिक मामलों के बाद कुल आंकड़ा 8 हजार के पार

लखनऊ, 1 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में एक दिन में आए 378 सर्वाधिक दैनिक मामलों के बाद राज्य में कोरोनावायरस महामारी की चपेट में आए लोगों का आकंड़ा बढ़कर आठ हजार के पार पहुंच गया। रविवार को ही यहां चार नई मौतें देखने को मिली हैं।

संयुक्त निदेशक / एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के निगरानी अधिकारी (आईडीएसपी) डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने कहा, चार मौतें आगरा, मेरठ, देवरिया और गोरखपुर में हुई हैं, रविवार को ही 378 नए मामले सामने आने के बाद महामारी से संक्रमित हुए लोगों का कुल आंकड़ा बढ़कर 8 हजार 075 हो गया है।

अग्रवाल ने कहा, राज्य में सामने आए मामलों की यह संख्या दैनिक आंकड़ों में सर्वाधिक है।

एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, लॉकडाउन में ढील दी जा रही है, लेकिन लोगों को स्थिति की गंभीरता को महसूस करने की आवश्यकता है। यहां तक कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के थोड़े से उल्लंघन से कोरोना के मामलों में तेजी आ सकती है।

Created On :   1 Jun 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story