कोविड-19 अस्पताल बनाए गए होटलों की एम्स कमेटी करे जांच : हाईकोर्ट

AIIMS committee to investigate hotels made by Kovid-19 hospital: High Court
कोविड-19 अस्पताल बनाए गए होटलों की एम्स कमेटी करे जांच : हाईकोर्ट
कोविड-19 अस्पताल बनाए गए होटलों की एम्स कमेटी करे जांच : हाईकोर्ट

नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)। दिल्ली हाईकोर्ट कोर्ट ने गुरुवार को एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की अगुवाई वाली एक कमेटी का गठन कर उसे कोविड-19 अस्पताल बनाए गए लक्जरी होटलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

न्यायमूर्ति नवीन चावला की एकल न्यायाधीश पीठ ने कहा, मैंने एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया और नीति आयोग के सदस्य वी.के. पॉल से आग्रह किया है कि वे कोविड-19 अस्पताल बनाए गए दो लक्जरी होटलों का निरीक्षण कर इसके औचित्य और सुसंगतता पर अपनी रिपोर्ट दें।

उच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि ये दोनों होटल एक-एक अधिकारी को तैनात किए जाने के हकदार हैं। ये अधिकारी अस्पताल बनाए गए इन होटलों में इलाज की स्थिति और जरूरतों की जानकारी इस कमेटी को देंगे।

यह भी कहा गया है कि कमेटी की मदद करने वाले इन अधिकारियों की तैनाती कोई जवाबदेह व्यक्ति करेगा।

Created On :   12 Jun 2020 1:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story