एयर इंडिया की उड़ान सैन फ्रांसिस्को से 118 भारतीयों को लेकर हैदराबाद पहुंची

Air India flight reached Hyderabad with 118 Indians from San Francisco
एयर इंडिया की उड़ान सैन फ्रांसिस्को से 118 भारतीयों को लेकर हैदराबाद पहुंची
एयर इंडिया की उड़ान सैन फ्रांसिस्को से 118 भारतीयों को लेकर हैदराबाद पहुंची

हैदराबाद, 11 मई (आईएएनएस)। सैन फ्रांसिस्कों में फंसे 118 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान सोमवार को यहां के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।

एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने कहा, वंदे भारत निकासी अभियान का विमान एआई1617 अमेरिका (सैन फ्रांसिस्को) से उड़ान भरकर सुबह मुंबई और 9.22 बजे हैदराबाद पहुंचा।

यह वंदे भारत अभियान का एक हिस्सा है, जो कोविड-19 लॉकडाउन के चलते विभिन्न देशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने का अब तक का सबसे बड़ा अभियान है।

आव्रजन और अन्य औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद यात्रियों को गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार अनिवार्य रूप से 14 दिन के क्वॉरेंटाइन के लिए शहर के निर्धारित स्थानों पर ले जाया जाएगा।

तेलंगाना सरकार ने विदेश मंत्रालय, विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों व एयरपोर्ट प्रशासन के साथ मिलकर गृह मंत्रालय द्वारा जारी मानक संचालन प्रोटोकॉल के तहत यात्रियों के आगमन को संभालने के लिए विशेष व्यवस्था की है।

यह हैदराबाद में लैंड हुई दूसरी उड़ान है। पहली उड़ान शनिवार को कुवैत से 163 फंसे हुए यात्रियों के साथ लैंड की थी।

अबु धाबी से तीसरी फ्लाइट सोमवार को रात के करीब 9.30 बजे हैदराबाद पहुंचने वाली है।

इस तरह के कुल सात विमानों की लैंडिंग हैदराबाद के हवाई अड्डे पर होने वाली है। तेलंगाना सरकार के अधिकारी ने कहा है कि छह देशों में फंसे हुए 2,350 भारतीय हैदराबाद पहुंचेंगे।

7 मई से शुरू हुए वंदे भारत अभियान के तहत भारत सरकार विदेशों में फंसे लगभग 14,800 भारतीयों की घर वापसी के लिए 13 मई तक 64 उड़ानें संचालित कर रही है।

Created On :   11 May 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story