ट्रेन से जम्मू-कश्मीर लौट रहे सभी लोगों की कोरोना जांच की जाएगी
जम्मू, 10 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे यहां के निवासियों को वापस आने के लिए हरी झंडी दे दी है और कहा है कि ट्रेन से यहां पहुंचने वाले सभी ऐसे लोगों की कोविड-19 के लिए जांच की जाएगी।
केंद्र शासित प्रदेश में आने वाली ट्रेनें उधमपुर रेलवे स्टेशन पर खाली होंगी और पहली ट्रेन रविवार रात या सोमवार सुबह पहुंचने वाली है।
उधमपुर जिला प्रशासन ने ट्रेन से लौट रहे लोगों के लिए 1,000 नमूने प्रतिदिन संग्रह करने की एक नई व्यवस्था की है, क्योंकि सभी यात्रियों की कोविड-19 के लिए जांच की जाएगी।
प्रशासन के अनुसार, वापस लौट रहे लोगों के स्वागत, पंजीकरण और उनके गंतव्य स्थलों तक बस से भेजे जाने की व्यवस्था की गई है।
वापस लौटने वाले सभी लोगों को प्रशासनिक क्वोरंटीन से गुजरना होगा, और इसमें किसी को कोई रियायत नहीं दी जाएगी। सिर्फ जांच में नेगेटिव आने वालों को ही 14 दिनों के लिए होम क्वोरंटीन में भेजा जाएगा।
Created On :   10 May 2020 11:30 PM IST