वैश्विक स्तर पर एप्पल के लगभग आधे रिटेल स्टोर खुले
सैन फ्रांसिस्को, मई 29 (आईएएनएस)। एप्पल ने सेफली रीस्टार्ट ऑपरेशन के अपने लक्ष्य के मद्देनजर दुनिया भर में 500 से अधिक रिटेल स्टोर्स को फिर से खोलना शुरू कर दिया है।
कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते एप्पल ने ग्रेटर चाइना के बाहर मार्च में अपने सभी रिटेल स्टोर बंद कर दिए थे। हालांकि, ग्रेटर चाइना के सभी एप्पल स्टोर अब खुले हैं।
एप्पल के रिटेल प्रमुख डीइडर ओब्रायन के अनुसार, ग्रेटर चाइना में वायरस के प्रसार को धीमा करने के लिए हमने तेजी से कार्रवाई करने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने का महत्व देखा। चाइना और बाद में दुनिया भर में अपने स्टोर्स को बंद करने वाली कंपनियों में से हम एक रहे।
उन्होंने आगे कहा, समय बीतने के साथ ही हमने अपने इन-स्टोर्स में हेल्थ और सुरक्षा के उपायों का विस्तारित करना जारी रखा है। ग्रेटर चाइना में यह प्रभावी साबित हुआ हैं, जहां हमारे स्टोर महीनों से सुरक्षित रूप से खुले रहे हैं।
Created On :   29 May 2020 1:31 PM IST