अमेजॉन ने एडब्ल्यूएस के पूर्व कार्यकारी के साथ मामला निपटाया

- अमेजॉन ने एडब्ल्यूएस के पूर्व कार्यकारी के साथ मामला निपटाया
सैन फ्रांसिस्को, 19 जुलाई (आईएएनएस)। दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस अमेजॉन के क्लाउड कम्प्यूटिंग बिजनेस अमेजॉन वेब सर्विस (एडब्ल्यूएस) के एक पूर्व कर्मचारी को अब अपने नए नियोक्ता गूगल क्लाउड के साथ काम करने के लिए आवश्यक मंजूरी मिल गई है।
ब्रायन हॉल नामक यह शख्स एडब्ल्यूएस में प्रोडक्ट मार्केटिंग के उपाध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं। मई में अमेजॉन द्वारा मुकदमा दायर करने के बाद वह परेशानियों से घिर गए थे, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनकी नई नियुक्ति अमेजॉन वेब सेवाओं के साथ उनकी गैर-प्रतिस्पर्धा समझौते की शर्तों का उल्लंघन करती है और साथ ही अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों (गूगल क्लाउड) में से एक के साथ मूल्यवान गुप्त जानकारियों के उजागर होने का भी जोखिम बना रहता है।
गीकवायर के मुताबिक, ब्रायन के साथ अमेजॉन की बात गोपनीय रूप से कानूनी निपटारे तक पहुंच गई है।
जो इस बात की ओर इशारा करती है कि ब्रायन पहले गूगल क्लाउड में प्रोडक्ट एंड मार्केटिंग के उपाध्यक्ष के रूप में काम करने की मंजूरी मिल गई है। हॉल ने ही में लिंक्ड इन पर अपने टाइटल को बदला है।
अपने एक ट्वीट में हॉल ने उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में उन्हें अपना समर्थन दिया है। इस ट्वीट के साथ उनके लिंक्ड इन प्रोफाइल का लिंक भी जुड़ा हुआ है।
प्रोफाइल का लिंक देते हुए उन्होंने कहा, मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा।
मार्च के महीने में एडब्ल्यूएस में अपना पद छोड़ने के बाद अप्रैल के शुरूआत में उन्होंने गूगल क्लाउड में उन्होंने अपना नया काम संभाला।
Created On :   19 July 2020 8:00 PM IST