एप्पल 10.8 इंच आईपैड, 8.5 इंच आईपैड मिनी लॉन्च करने की तैयारी में

Apple set to launch 10.8-inch iPad, 8.5-inch iPad mini
एप्पल 10.8 इंच आईपैड, 8.5 इंच आईपैड मिनी लॉन्च करने की तैयारी में
एप्पल 10.8 इंच आईपैड, 8.5 इंच आईपैड मिनी लॉन्च करने की तैयारी में

सैन फ्रांसिस्को, 29 जून (आईएएनएस)। एप्पल कथित तौर पर अपने आईपैड्स को दो नए वेरिएंट्स लॉन्च करने की तैयारी में है।

टेक कम्पनी इस साल के अंत तक 10.8 इंच आईपैड और 20121 में 8.5 इंच आईपैड मिनी लॉन्च करने की तैयारी में है।

मशहूर एप्पल एनालिस्ट मिंग ची कू के मुताबिक 10.8 इंच आईपैड मौजूदा 10.2 इंच मॉडल या फिर 10.5 इंच आईपैड एअर की जगह लेगा।

मैकरियूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार 8.5 इंच आईपैड मिनी कम्पनी का बिल्कुल नया उत्पाद होगा।

कू के मुताबिक एप्पल 10.8 इंच आईपैड, 8.5 इंच आईपैड मिनी में 20 वॉट पावर एडाप्टर का उपयोग करेगा।

Created On :   29 Jun 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story