दिल्ली पुलिस के एएसआई की कोरोना से मौत

ASI of Delhi Police dies of corona
दिल्ली पुलिस के एएसआई की कोरोना से मौत
दिल्ली पुलिस के एएसआई की कोरोना से मौत
हाईलाइट
  • दिल्ली पुलिस के एएसआई की कोरोना से मौत

नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस के एक एएसआई की गुरुवार को कोरोनावायरस से मौत हो गई। इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी।

मृतक पुलिसकर्मी, जिनका नाम जीवन सिंह है, वह एमटी स्टोर से जुड़ी विशेष शाखा में तैनात थे। उन्हें 21 जून को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया था। बाद में उन्हें 23 जून को आईबीएस लाजपत नगर में भर्ती कराया गया था।

अधिकारी ने कहा, संक्रमित पुलिसकर्मी को बाद में 27 जून को गंगाराम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां गुरुवार तड़के लगभग 4.30 बजे उनकी मौत हो गई।

दिल्ली में अब तक कोरोनावायरस से 12 पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है, वहीं 2,000 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित हैं और 1,300 से अधिक पुलिकर्मी इस वायरस से ठीक हो चुके हैं।

Created On :   9 July 2020 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story