राष्ट्रपति भवन में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त कोरोना संक्रमित, 6 अन्य भी हुए होम क्वारेंटीन

Assistant Police Commissioner Corona posted in Rashtrapati Bhavan infected, 6 others also home quarantine
राष्ट्रपति भवन में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त कोरोना संक्रमित, 6 अन्य भी हुए होम क्वारेंटीन
राष्ट्रपति भवन में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त कोरोना संक्रमित, 6 अन्य भी हुए होम क्वारेंटीन

नई दिल्ली, 17 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रपति भवन में तैनात दिल्ली पुलिस के एक सहायक आयुक्त (एसीपी) की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। एसीपी को फिलहाल एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है। एसीपी के संपर्क में आए 6 अन्य लोगों का भी सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही रिपोर्ट आने तक इन सभी 6 लोगों को एहतियातन होम क्वारेंटीन कर दिया गया है। राष्ट्रपति भवन में कोरोना से संक्रमण का यह दूसरा मामला है।

इस बात की पुष्टि राष्ट्रपति भवन व दिल्ली पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने रविवार को आईएएनएस से की।

जानकारी के मुताबिक, यहां तैनात जो एसीपी कोरोना संक्रमित मिले हैं, वे मूलत: दिल्ली पुलिस में तैनात है। वर्तमान में उनकी तैनाती राष्ट्रपति भवन में ही है। कोरोना संक्रमित पाये गये एसीपी ने शुक्रवार शाम तक राष्ट्रपति भवन में ड्यूटी भी दी थी।

राष्ट्रपति भवन और दिल्ली पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, कुछ परेशानी महसूस होने पर शनिवार को एसीपी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया। इस सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।

जानकारी के मुताबिक, कोरोना संक्रमित एसीपी कड़कड़डूमा इलाके में रहते हैं। एसीपी की कांटेक्ट चेन का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट अभी प्रतीक्षारत है।

उल्लेखनीय है कि, इससे कुछ दिन पहले ही राष्ट्रपति भवन कर्मचारी क्वार्टर्स में रहने वाले कर्मचारी के परिवार में भी एक सदस्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। यह शख्स रिश्तेदारी में मौत होने पर उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचा था। लौटने पर जब जांच कराई गयी, तो वो कोरोना संक्रमित पाया गया। एहतियातन उस वक्त उस परिवार को भी होम क्वारेंटीन किया गया था।

कोरोना महामारी फैलने से लेकर अब तक राष्ट्रपति भवन में कोरोना संक्रमित पाये जाने का यह दूसरा मामला माना जा रहा है। हांलांकि, एसीपी के बारे में कहा जा रहा है कि, उनका राष्ट्रपति भवन से सिर्फ और सिर्फ ड्यूटी तक ही वास्ता था। वे राष्ट्रपति भवन परिसर में रहते नहीं थे।

Created On :   17 May 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story