ऑटोएक्स को केलीफोर्निया में ड्राइवरलेस टेस्टिंग की इजाजत मिली

AutoEx gets driverless testing in California
ऑटोएक्स को केलीफोर्निया में ड्राइवरलेस टेस्टिंग की इजाजत मिली
ऑटोएक्स को केलीफोर्निया में ड्राइवरलेस टेस्टिंग की इजाजत मिली
हाईलाइट
  • ऑटोएक्स को केलीफोर्निया में ड्राइवरलेस टेस्टिंग की इजाजत मिली

सैन फ्रांसिस्को, 19 जुलाई (आईएएनएस)। अलीबाबा के समर्थन वाली ऑटोमोनस व्हीकल स्टार्टअप ऑटोएक्स टेक्नोलॉजी को केलीफोर्निया की सड़कों ड्राइवरलेस टेस्टिंग की इजाजत मिल गई है। यह इजाजत पाने वाले यह तीसरी कम्पनी है।

इससे पहले वेमो और मुरो को इस तरह की इजाजत मिली है।

शनिवार को टेकक्रंच द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि केलीफोर्निया डिपार्टमेंट आफ मोटर व्हीकल्स ने सिर्फ एक गाड़ी के साथ ऑटोएक्स को इस तरह के परीक्षण की इजाजत दे दी है।

ऑटोएक्स से कहा गया है कि वह अपनी परीक्षण सैन जोस के सीमित इलाकों में ही करे और इस दौरान वाहन की अधिकतम रफ्तार 45 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Created On :   19 July 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story