बंगाल : ग्रीन जोन उत्तरी दिनाजपुर से 4 सहित 8 नए मामले

Bengal: 8 new cases including 4 from Green Zone North Dinajpur
बंगाल : ग्रीन जोन उत्तरी दिनाजपुर से 4 सहित 8 नए मामले
बंगाल : ग्रीन जोन उत्तरी दिनाजपुर से 4 सहित 8 नए मामले

कोलकाता, 10 मई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोराना संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए। इनमें से 4 मामले ग्रीन जोन घोषित उत्तरी दिनाजपुर से हैं।

उत्तर बंगाल के मालदा से भी शनिवार को चार लोगों के कोराना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

उत्तरी दिनाजपुर के जिलाधिकारी अरविंद मीणा ने कहा, जिले के तीन इलाकों से चार पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दो रायगंज से और हेमताबाद व श्यामपुर से एक-एक।

उत्तरी दिनाजपुर राज्य के आठ ग्रीन जोन जिलों में से एक है।

मीणा ने कहा, संक्रमित पाए गए ये चारों लोग अपने जिले से कोलकाता गए थे। ये कैसे संक्रमित हुए, यह पता लगाने के लिए हम जरूरी कदम उठा रहे हैं।

Created On :   10 May 2020 1:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story