बिग बी के तीनों घर हुए सैनिटाइज

By - Bhaskar Hindi |12 July 2020 6:30 AM IST
बिग बी के तीनों घर हुए सैनिटाइज
हाईलाइट
- बिग बी के तीनों घर हुए सैनिटाइज
मुंबई, 12 जुलाई (आईएएनएस)। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं सिविक टीमों ने बच्चन परिवार के विले पार्ले और जुहू स्थित तीनों बंगलों को सैनिटाइज किया।
सुरक्षा के सारे उपकरण पहनकर ये टीमें परिसर के अंदर गईं और फिर अंदर से बाहर तक सभी जगहों को सैनिटाइज किया गया।
पश्चिमी मुंबई के पॉश इलाके जुहू-विले पार्ले में लगभग दो दर्जन टीमें आईं और बमुश्किल दो किमी के दायरे में बनें जलसा, प्रतिभा और जनक नाम के तीनों बंगलों में पहुंचीं।
इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि बच्चन पिता-पुत्र दोनों की हालत स्थिर है।
टोपे ने उम्मीद जताई कि अभिनेता जल्द ही ठीक हो जाएंगे और अपने प्रशंसकों के बीच लौटेंगे।
Created On :   12 July 2020 12:00 PM IST
Tags
Next Story