बिहार : बीएमपी के 5 जवान कोरोना वायरस संक्रमित
पटना, 9 मई (आईएएनएस)। बिहार सैन्य बल (बीएमपी) के पांच जवान (कांस्टेबल) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद बीएमपी परिसर के कैंप को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा आम आदमी के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने बताया, बिहार में बीएमपी के 5 जवानों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। इन सभी की उम्र 30, 36, 50, 52 और 57 साल है। उनके आगे के संक्रमण मार्ग का पता लगाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व बीएमपी के एक रिटायर्ड जवान को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।
गौरतलब है कि बीएमपी परिसर खजपुरा क्षेत्र के नजदीक है, जिसमें पहले भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोग पाए गए थे। यहां के जवानों का उस इलाके में आना-जाना लगा रहता है। इस कारण संभावना जताई जा रही है कि बीएमपी के कर्मी उसी क्षेत्र में जाने से संक्रमित हुए हों।
उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है। अब तक बिहार में 585 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है। राज्य में सबसे अधिक 102 मामले मुंगेर से सामने आए हैं।
Created On :   9 May 2020 6:30 PM IST