बिहार : मुजफ्फरपुर में एईएस से बच्ची की मौत
मुजफ्फरपुर, 15 मई (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना के संक्रमण काल में अब एक्यूट इंसेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) ने भी पांव पसारना प्रारंभ कर दिया है। मुजफ्फरपुर में एईएस से एक बच्ची की मौत हो गई।
मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच के एक चिकित्सक ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को एईएस से जिले के औराई प्रखंड के कल्याणपुर की आठ वर्षीया चांदनी कुमारी की मौत हुई। तेज बुखार के बाद उसे तीन दिन पहले यहां भर्ती कराया गया था।
चिकित्सकों ने कहा कि बुधवार को भी सकरा प्रखंड के वाजिदपुर की रहने वाली रवीना की मौत हुई थी। चिकित्सकों के मुताबिक इसके नमूने जांच के लिए भेजे गए है, जिसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आई है।
एसकेएमसीएच के अधीक्षक ड़ॉ एस़ क़े शाही ने बताया कि चांदनी एईएस की मरीज थी,जबकि दूसरी मृत बच्ची में एईएस की पुष्टि नहीं हुई है।
उन्होंने बताया कि अब तक जिले के एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पताल में एईएस पीड़ित 23 बच्चों का इलाज हुआ, जिसमें पांच की मौत हुई है।
Created On :   15 May 2020 1:30 PM IST