बिहार : पटना के 25 अस्पतालों में एंटीजन टेस्ट की सुविधा शुरू

- बिहार : पटना के 25 अस्पतालों में एंटीजन टेस्ट की सुविधा शुरू
पटना, 18 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना जांच की सुविधा बढ़ाने के लिए सरकार ने शनिवार से राजधानी पटना के 25 अस्पतालों में एंटीजन टेस्ट की सुविधा प्रारंभ की है। कारोना लक्षण वाले लोग इन अस्पतालों में जाकर नि:शुल्क जांच करवा सकते हैं।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने शनिवार को बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, शनिवार से पटना शहर के 25 अस्पतालों में एंटीजन टेस्ट की सुविधा प्रारंभ की गई है, जो भी सिम्टोमैटिक लोग हैं, वे इन अस्पतालों में जाकर अपनी जांच नि:शुल्क करा सकते हैं। पटना में काफी लोगों ने शनिवार को टेस्ट कराया है। एक तरह से यह ऑन डिमांड सुविधा है, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सुविधा अन्य जिलों में भी यथाशीघ्र प्रारंभ करने को लेकर तैयारी की जा रही है।
सचिव कुमार ने बताया कि कई जगह के अस्पतालों से लोगों की कुछ शिकायतें भी सामने आ रही थीं। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रत्येक अस्पताल में विशेष रूप से जो कोरोना डेडीकेटेड अस्पताल हैं, उनमें एक सपोर्ट टीम तैनात करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा, इस सपोर्ट टीम में प्रशासनिक पदाधिकारी, हेल्थ मैनेजर्स और नन क्लिनिकल एडमिनिस्ट्रेशन में हस्पिटल से जुड़े लोग रहेंगे। सपोर्ट टीम मुख्यत: लोगों की शिकायतों के निवारण, उनकी लाइजनिंग और बेहतर प्रबंधन बनाये रखने का काम करेगी। एक तरह से यह टीम कंट्रोल रूम के रूप में काम करेगी।
Created On :   18 July 2020 10:30 PM IST