बिहार : कोरोना मरीजों की संख्या 12 हजार के पार, अब तक 97 मौतें, 9,014 हुए ठीक

Bihar: Corona patients cross 12,000, 97 deaths so far, 9,014 cured
बिहार : कोरोना मरीजों की संख्या 12 हजार के पार, अब तक 97 मौतें, 9,014 हुए ठीक
बिहार : कोरोना मरीजों की संख्या 12 हजार के पार, अब तक 97 मौतें, 9,014 हुए ठीक
हाईलाइट
  • बिहार : कोरोना मरीजों की संख्या 12 हजार के पार
  • अब तक 97 मौतें
  • 9
  • 014 हुए ठीक

पटना, 6 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हजार को पार करते हुए 12,140 तक पहुंच गई है। अब तक 9,014 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब तक 97 कारोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 249 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 9,014 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 74.़25 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर 60़ 86 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 280 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और वर्तमान में बिहार के 38 जिलों में कोविड-19 के 3,028 सक्रिय मरीज हैं। कोरोना संक्रमण से बिहार में हुई मृत्यु की दर ़8 प्रतिशत है, वहीं राष्ट्रीय स्तर पर मृत्युदर 2़ 8 प्रतिशत है। राज्य में अब तक 97 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 6,213 नमूनों की जांच की गई है। बिहार में अब तक 2,64,109 नमूनों की जांच की गई है। इस प्रकार बिहार में किए गए कुल जांच में संक्रमण का प्रतिशत 4़6 है।

Created On :   6 July 2020 6:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story