बुंदेलखंड : चित्रकूट में कोरोना के और 2 मरीज मिले
चित्रकूट (उप्र), 11 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में सोमवार को कोविड-19 (कोरोना वायरस) से संक्रमित और दो नए मरीज मिले हैं, अब यहां मरीजों की संख्या पांच हो गई है।
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि रविवार को 19 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए प्रयागराज भेजे गए थे, जिनमें सोमवार को दो मरीज कोविड-19 (कोरोनावायरस) से संक्रमित पाए गए हैं। प्रोटोकॉल के तहत दोनों नए मरीजों के गांवों को कन्टेनमेन्ट एरिया घोषित कर सील कर दिया गया है और आवाजाही में पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अब यहां मरीजों की संख्या पांच हो गई है। सीएमओ ने कहा कि हालांकि लूक गांव के रहने वाले तीन मरीज पहले भी मिले थे, लेकिन वे बांदा जिले के खाते में जुड़े हैं। उधर, सोमवार को ही प्रतापगढ़ जिले में भी दो नए मरीज मिले हैं।
-आईएएनएस
Created On :   12 May 2020 1:00 AM IST