बुंदेलखंड : कालपी की 80 साल की महिला ने कोरोना से जीता जंग
उरई-जालौन (उप्र), 21 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में उरई-जालौन जिले के कालपी की रहने वाली 80 साल की बुजुर्ग महिला ने गुरुवार को कोविड-19 (कोरोनावायरस) से जंग जीतने के बाद अपने घर पहुंच गयी हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें तालियां बजाकर विदाई दी।
उरई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. द्विजेन्द्र नाथ ने बताया, कोविड-19 (कोरोनावायरस) से संक्रमित होने पर पिछले एक हफ्ते से इलाजरत कालपी की रहने वाली 80 साल की बुजुर्ग महिला गुरुवार को बिल्कुल ठीक हो गयी हैं और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें प्रतिरोधक दवाओं के साथ फल देकर एंबुलेंस में बैठाया। एंबुलेंस के स्टार्ट होते ही सभी अधिकारियों ने ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा, महिला के इलाज में सभी स्वास्थ्यकर्मियों की कर्मठता और लगन काम आयी है। उम्र के लिहाज से उनका स्वस्थ होना कुदरत के करिश्मा से कम नहीं है।
महिला को विदाई देते वक्त प्राचार्य के अलावा सीएमएस डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. जितेंद्र मिश्रा, डॉ. मनोज वर्मा, डॉ. रवींद्र राजपूत और स्टाफ नर्स सुमन दुबे व अनिता कुमारी मौजूद रहे।
Created On :   21 May 2020 6:30 PM IST