बुंदेलखंड : हमीरपुर में कोरोना संक्रमित पहला मरीज मिला
हमीरपुर (उप्र), 9 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के ग्रीन जोन हमीरपुर जिले में शनिवार को कोविड-19 (कोरोनावायरस) का पहला संक्रमित मरीज मिला। यह मरीज पहले से किडनी की बीमारी से ग्रसित है।
मीरपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सी.पी. कश्यप ने बताया कि मुस्करा विकास खंड के चिल्ली गांव का रहने वाला 35 वर्षीय एक व्यक्ति शनिवार को कोविड-19 (कोरोनावायरस) का संक्रमित पाया गया है। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति पहले से किडनी की बीमारी से ग्रसित है और उसका इलाज उरई में चल रहा है, वहीं से उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था।
सीएमओ ने बताया, उरई के सीएमओ ने आज ही उसके कोविड-19 से संक्रमित होने की सूचना दी है, जिसके बाद चिल्ली गांव को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सेनिटाइज्ड किया जा रहा है और पूरे गांव को सील कर आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
डॉ. कश्यप ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में कितने लोग आए होंगे, इसकी पड़ताल की जा रही है।
Created On :   9 May 2020 8:00 PM IST