बुंदेलखंड : महोबा में कोरोना संक्रमण से पहली मौत
महोबा (उप्र), 14 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कोविड-19 संक्रमण से गुरुवार को पहली मौत हुई है। यहां मृत बैंक कर्मी बुधवार को ही संक्रमित पाया गया था। वह लिवर की बीमारी चलते चार दिन पूर्व झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुआ था।
चित्रकूटधाम मंडल बांदा के कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि महोबा जिला मुख्यालय के सुभाषनगर निवासी बैंक कर्मी रणविजय (35) की महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी में कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि बैंक कर्मी को लिवर की बीमारी के चलते वहां 10 मई को भर्ती करवाया गया था और उसका सैंपल जांच में बुधवार को पॉजिटिव पाया गया। यह महोबा में कोविड-19 से पहली मौत है। इस जिले में कुल तीन संक्रमित मरीज मिले थे, जिनमें दो स्वास्थ्यकर्मी ठीक हो चुके हैं।
Created On :   14 May 2020 6:30 PM IST