नोकिया फोन में अब कॉल रिकार्डिग सुविधा उपलब्ध
नई दिल्ली, 18 मई (आईएएनएस)। नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने सोमवार को घोषणा की कि भारत में मल्टिपल एंड्रॉइड वन नोकिया स्मार्टफोन के गूगल्स फोन एप पर कॉल रिकॉडिर्ंग की सुविधा उपलब्ध है।
यह सुविधा यूजर्स को वाइस कॉल रिकॉर्ड करने की अनुमति देती है, ताकि वे महत्वपूर्ण जानकारी को रिकॉर्ड कर सकें।
एचएमडी ग्लोबल के मुख्य उत्पाद अधिकारी जुहो सरविकस ने एक बयान में कहा, भारत में इस फीचर की हमेशा से डिमांड रही है। आज हम एंड्रॉइड वन नोकिया स्मार्टफोन में इस सुविधा को जोड़ रहे हैं।
नए फीचर को पाने के लिए यूजर्स को प्ले स्टोर में फोन एप के नए संस्करण के लिए अपडेट करने की आवश्यकता होगी। नोकिया स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 10 का सपोर्ट करना अनिवार्य है।
रिकॉडिर्ंग करने के लिए यूजर्स को कॉल करते समय रिकॉर्ड बटन दबाना होगा।
कॉल समाप्त होने के बाद अगर आपको रिकॉडिर्ंग सुननी है तो आप रिसेंट टैब में जाएं, वहां आपको नंबर के साथ रिकॉर्डिग मिल जाएगी।
कंपनी ने कहा, भारत में जिन एंड्रॉइड वन नोकिया स्मार्टफोन्स को यह सुविधा प्राप्त हुई है, उनमें से नोकिया 9 प्योरव्यू, नोकिया 8.1, नोकिया 8 सिरोको, नोकिया 7.2, नोकिया 7.1, नोकिया 7 प्लस, नोकिया 6.2, नोकिया 6.1, नोकिया 6.1 प्लस, नोकिया 4.2, नोकिया 3.2, नोकिया शामिल हैं। 3.1 प्लस, नोकिया 2.3 और नोकिया 2.2 शामिल हैं।
Created On :   18 May 2020 9:00 PM IST