म्यांमार में कोविड-19 की रोकथाम से लौटा चीनी सेना के चिकित्सक दल

Chinese army medical team returned from Myanmar to stop Kovid-19
म्यांमार में कोविड-19 की रोकथाम से लौटा चीनी सेना के चिकित्सक दल
म्यांमार में कोविड-19 की रोकथाम से लौटा चीनी सेना के चिकित्सक दल

बीजिंग, 13 मई (आईएएनएस)। चीनी सेना का चिकित्सक दल म्यांमार में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए राहत कार्य सफलता से पूरा कर चीनी वायु सेना के विमान से यांगक्वांग से स्वदेश लौटा। म्यांमार सेना के सैन्य चिकित्सा विभाग के प्रमुख मेजर जनरल सो विन ने हवाई अड्डे पर चीनी चिकित्सक दल के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विदाई देते हुए कहा कि चीन और म्यांमार की सेनाओं द्वारा संयुक्त रूप से बनायी गयी कोविड-19 की इलाज पुस्तिका म्यांमार में महामारी के नियंत्रण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

चीनी सेना का चिकित्सक दल 6 विशेषज्ञों से गठित है।

उन्होंने म्यांमार में 19 दिन तक काम किया। चिकित्सक दल के प्रमुख पाई छुंग ने म्यांमार सेना के विशेषज्ञों के साथ काम करने की याद करते हुए कहा कि दोनों सेनाओं के विशेषज्ञों ने संक्रमण नियंत्रण, विषाणु परीक्षण, इलाज और बचाव पर गहन विचार विमर्श किया। दोनों पक्षों ने रूबरू आदान प्रदान कर म्यांमार सेना की कोविड-19 महामारी की रोकथाम के ऐहतियाती कदम, वायरस की जांच और संक्रमितों के इलाज की क्षमता उन्नत की है। हमें विश्वास है कि म्यांमार की सेना जरूर वैज्ञानिक रोकथाम और लक्षित इलाज से कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करेगी और उसे समाप्त करेगी।

चीनी विशेषज्ञ दल की वापसी से पहले म्यांमार सेना के चिकित्सा विभाग के प्रमुख मेजर जनरल सो विन ने राजधानी नेपिडू में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चीनी विशेषज्ञों को विदाई दी।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Created On :   14 May 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story