दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में उपायों में सख्ती जारी रखें : उपराज्यपाल

Continue strict measures in Delhis Containment Zone: Lieutenant Governor
दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में उपायों में सख्ती जारी रखें : उपराज्यपाल
दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में उपायों में सख्ती जारी रखें : उपराज्यपाल

नई दिल्ली, 31 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने रविवार को केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के कंटेनमेंट जोन में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी स्वास्थ्य और अन्य उपायों को सख्ती से जारी रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

उन्होंने एक श्रंखलाबद्ध ट्वीट्स में कहा, हमने दिल्ली के मुख्य सचिव, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और नगर निगम आयुक्तों के साथ चल रहे कोरोनोवायरस की स्थिति पर बैठक की और दिल्ली में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की।

दिल्ली में अब तक कोरोनावायरस मामलों संख्या 18,000 से अधिक हो गई है।

Created On :   31 May 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story